भोपाल में आईपीएस मीट 2020 के चलते भोपाल बड़े तलाब में पलटी IPS अफसरों से भरी नाव, DGP की पत्नी भी थीं सवार

भोपाल IPS मीट के स्पोर्ट के दौरान हादसा, बड़े तालाब में वाटर स्पोर्ट के दौरान पलटी नाव,
नाव में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी थी सवार,
एडीजी विजय कटारिया और उनका परिवार भी था,
सेफ्टी गार्ड ने सभी लोगो को बाहर निकाला हादसे में कोई हताहत नहीं


भोपाल में आईपीएस मीट 2020 चल रहा है. इसके पहले दिन पुलिस अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ मौज मस्ती की. पहले दिन सुबह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आईपीएस अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. डीजीपी वीके सिंह और एडीजी डी श्रीनिवास राव की टीम के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आईजी योगेश चौधरी 'मैन ऑफ द मैच' बने
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पुलिस को आज तक लोगों को नचाते हुए देखा है. लेकिन नाचते हुए पहली बार देखा है. इस दौरान प्रदेशभर के चुनिंदा आईपीएस अधिकारियों ने ग्रुप डांस किया. सर्वश्रेष्ठ डांस मूव्स के लिए अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.