दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई मां
नई दिल्ली। यूपी के अमरोहा जनपद के डिडौली थाना  के गांव सैंतली में एक घटना हैरान कर देने वाली हुई। दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद महिला फांसी के फंदे पर झूल गई। महिला के साथ ही बेटी और बेटे की मौत से हर कलेजा भर गया। सूचना मिलने पर आईजी और एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।


खबरों के अनुसार सैंतली गांव में आसिफ घर से बाहर गांव में गया था। पत्नी सायमा और दोनों बच्चे घर पर थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10:30 बजे सायमा ने ढाई वर्षीय पुत्री नजमुलहरा और डेढ़ वर्षीय पुत्र हैदर अली की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई।


 

कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर आईजी रमित शर्मा, एसपी डा.विपिन ताड़ा, एएसपी अजय प्रताप सिंह, सीओ अजय कुमार व प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक मौके पर पहुंचे। उधर, मृतका सायमा के पति आसिफ के अनुसार वर्ष 2015 में मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के करुला निवासी सायमा (28 वर्ष) के साथ निकाह  हुआ था। शादी के बाद वैवाहिक जीवन दुरुस्त चल रहा था।


Popular posts
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लिया हिरासत में
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी 31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
प्रदेश के 49 जिलों में 5% से कम संक्रमण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की