कांग्रेस ने किसानों, युवाओं एवं बेटीयों से बायादा नहीं लालीपॉप दिया था

भोपाल
कन्यादान योजना की राशि ना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि बेटियों के पालने में लल्ला आ गए पर पैसे नहीं मिले यह सरकार अपने वचन नहीं निभाती सरकार ने किसानों को बेटियों को अतिथि शिक्षकों को वचन नहीं दिया बल्कि लॉलीपॉप दिया था।
कांग्रेस कभी भी जगन्नाथपुरी नहीं लेकर जाएंगे कांग्रेस तेल संरक्षण योजना बंद करना चाहती है वह भक्तों के लिए शंकर नहीं भस्मासुर है।



तीर्थ दर्शन योजना को लेकर रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि इन लोगों ने कभी हज यात्रा पर तो कोई कमेंट नहीं किया हिंदू तीर्थ स्थानों पर ही यह लोग क्यों कमेंट करते हैं ठीक है 1 दिन हिंदू कमा लेगा बुजुर्ग कमा लेंगे और तीर्थ करने चले जाएंगे लेकिन इन लोगों को इतनी बद्दुआएं लगेंगी कि इनकी सरकार 1 दिन ढेर हो जाएगी
पीडब्ल्यूडी विभाग के रेस्ट हाउस प्राइवेट हाथों में दिए जाने पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह सब सरकार का षड्यंत्र है वह अपने वालों को और चंगू मंगूओं को सरकारी भवन मकान देकर उन्हें फायदा पहुंचाना चाहते हैं।