मध्यप्रदेश की जनता ने 28 सांसद दिए हैं इसबात की सजा दी है केन्द्र सरकार ने मंत्री जीतू पटवारी।

माब लिंचिंग पर मंत्री जीतू पटवारी का बयान......
5 समतियो का गठन किया गया है समिति अपना काम कर रही है..
यह समितियां फोटो के आधार पर करेंगी मामले की जांच... दोषियों पर की जाएगी सख्त करवाई ..
पीड़ित परिवार को सरकार देगी आर्थिक मदद इस घटना मे जो परिवार हताहत हुआ है उसके परिवार की जबावदारी सरकार ने ली है उस परिवार मे एक छोटी बच्ची है एक उसकी पत्नी है और एक मां है परिवार मे एक भी पुरुष नहीं है इसलिए सरकार ने उसके परिवार की जिम्मेदारी ली है उसे सहायता मिलेंगी।एवं केंद्र सरकार के बजट मे अट्ठाईस प्रतिशत कमी पर भी बोले मंत्री जीतू पटवारी उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश की जनता को केंद्र सरकार ने 28 सांसद दिए हैं  इसबात की सजा दी है । और कहा मैं आदरणीय प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री से अनुरोध करुंगा की मध्यप्रदेश की जनता के हितों की रक्षा करें हमारा हक हमे दें । 
भोपाल से जितेंद्र सिंह सोलंकी की रिपोर्ट