मध्यप्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं-शिवराज। 

भोपाल। 


पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लगाए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप ।


सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं-शिवराज। 


टैक होम राशन, पोषण आहार में खेल हो रहा हैं। 


हमारी सरकार में हमने तय किया था कि ये कार्य निजी कंपनी के हाथ मे नहीं रहेगा। 



7 संयंत्र हमने अपने कार्यकाल में बनाये। देवास, धार होशंगाबाद मंडला, और भी तीन जिलो में बनाए हैं। 


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमने पोषण आहार का कार्य महिला स्वा सहायता समूह को दिया था। 


एमपी एग्रो किसी भी निजी कंपनी या ठेकेदारों को सम्मिलित नहीं करेगा। 


कमलनाथ की कैबिनेट भी यह फैसला लिया था।


कमलनाथ की सरकार में नया खेल हुआ , 11 बिंदु को CS ने इस फैसले को गायब किया, वो ये बताए कि मर्जी से ये किया गया। 


क्या एक CS की इतनी मजाल की वो कैबिनट के फैसले को पलट दे। 


गौरी सिंह का अभिनंदन करता हूं उन्होंने सरकार के इस फैसले का ही विरोध किया था। 


गौरी सिंह ने कहा था कि पोषण आहार का निजी करण नहीं होना चाहिए। 


राज्य के CS ने गलत तरीके से कैबिनट के फैसले को बदल दिया । 


कमलनाथ सरकार में ईमानदार अफसर बली चढ़ रही हैं। 


इस फैसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को खुद जवाब देना चाहिए।


Popular posts
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लिया हिरासत में
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी 31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
प्रदेश के 49 जिलों में 5% से कम संक्रमण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की