दुकान मालिक रमेश ने की थी स्टेशन मास्टर से शिकायत
की रेम ब्रिज जिसे स्लेप बोलते है उसका हुक निकल गया है लेकिन रेलवे ने शिकायत को किया अनसुना
जिसके चलते हुआ बड़ा हादसा
प्लैटफॉर्म नंबर 2 पर से ट्रेनों को किया जा रहा डायवर्ट।
प्लैटफॉर्म के सीड़ीको किया जा रहा है खाली।
सीढ़ियों का अभी भी कुछ हिस्सा लटका हुआ है
मौके पर रेल पुलिस और डीआरएम के अफसर मौजूदा प्लेटफार्म गिरा
घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा भेजा गया अस्पताल।
भोपाल रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का है मामला।
सीढ़ियों के लटके हुए हिस्से को गिराया गया।
एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने मलबे से घायल लोगों को निकाला।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और drm मौके पर पहुंचे।
रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने।
कल ही प्लेटफार्म स्थित दुकान मालिक ने की थी रेलवे विभाग को शिकायत
की प्लेटफार्म नंबर 2 के स्लैब का हुक निकल गया है।
इसके बावजूद भी नहीं की गई कोई मरम्मत।
जिसके चलते हुआ बड़ा हादसा।
किसी की मौत की खबर नहीं।
भोपाल रेलवे स्टेशन। हादसे पर शोभा ओझा का बयान
आज, भोपाल रेलवे स्टेशन पर जो हादसा हुआ है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है :- शोभा ओझा
भोपाल रेलवे स्टेशन के वेंडर कई बार इस ब्रिज की शिकायत कर चुके हैं ब्रिज हिल रहा है पर इसके बावजूद रेलवे ने कोई सुध नहीं ली:- शोभा ओझा
शर्मनाक तो यह है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई संवेदनाए नही है
अभी तक केंद्र सरकार एक कोई मुआवजा नहीं आया है राज्य सरकार से कोई मुआवजा घोषित नहीं किया गया :- शोभा ओझा