दिल्ली का रोहिणी इलाका. यहां शुक्रवार 7 फरवरी को एक महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी की भी लाश मूर्थल के पास एक कार में मिली है. पुलिस का कहना है कि जिस बंदूक से महिला सब इंस्पेक्टर को गोली मारी गई थी, उसी बंदूक से आरोपी ने भी सुसाइड किया है.
पूरा मामला ?
महिला सब इंस्पेक्टर का नाम प्रीति अहलावत है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम दीपांशु राठी है. दोनों ने 2018 में दिल्ली पुलिस जॉइन किया था. 7 फरवरी की रात 9:30 बजे प्रीति ईस्ट रोहिणी मेट्रो स्टेशन से उतरकर अपने घर पैदल जा रही थीं. 50 मीटर ही आगें बढ़ीं होंगी कि उन पर पीछे से एक युवक ने गोली चला दी. तीन राउंड गोली चलाई गई थी, जिसमें से दो गोली प्रीति को और एक बगल में खड़ी कार के शीशे में लगी. गोली लगने की वजह से ऑन द स्पॉट प्रीति की मौत हो गई. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया. पास के लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पता चला कि प्रीति सब इंस्पेक्टर है.