नगरपरिषद की फाइलें शमशाबाद तहसीलदार ने की जप्त
-निर्माण कार्य सम्बंधी फाइलों को किया जप्त
-कलेक्टर विदिशा के निर्देश पर कार्यवाही जारी
-तहसीलदार ने 2 दिन से कर रहे है रिकार्ड जप्त
-फाइलों की जांच में निकल सकता है बड़ा घोटाला
-जांच में परिसद के कर्मचारी नही कर रहे है सहयोग
शमशाबाद नगरपरिषद में पिछले दो दिन से तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने कई फाइलों को जप्त किया तहसीलदार ने बताया कि कलेक्टर विदिशा कौशलेंद्र विक्रम के निर्देश पर में निर्माण संबंधी फाइलें लेने आया हूँ ......
इसके अलावा केश बुक,कर्मचारियों की नियुक्ति, खरीदी फाइल आदि हमने परिसद से माँगी है कुछ फाइल तो हमे दे दी गई है पर अनेक फाइल अभी और हमे चाहिए ......
पहले भी परिसद के पार्षदों ने लोकायुक्त एवं विदिशा कलेक्टर को कई बार निर्माण कार्य एवं खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी अब देखना दिलचस्प होगा कि 17 फरवरी को इस परिषद का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है ऐसे में यह कार्रवाई..
चुनावी माहौल को कितना गर्म करेगी देखने बाली बात होगी