विजनेस बन गई राजनीति और हिन्दू, मुस्लिम उनके प्रोडेक्ट


दिल्ली चुनाव और सीएए,एन आर सी,एनपीआर के विरोध प्रदर्शन पर केंद्र सरकार का प्रयोग निष्काम रहा दिल्ली मे फिर अरविंद केजरीवाल ने अपने काम के मुद्दों ने फिर से सरकार बना ली ।
वहीं वीजेपी ने अपने पक्ष मे पूरे दिग्गजों को मैदान मे उतार दिया मगर कहीं का प्रयोग काम नहीं कर पाया यहां तक हिन्दू मुस्लिम के नाम पर,हिन्दुस्तान पाकिस्तान के नाम पर,देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को और हिन्दू खतरे मे है घर मे घुसकर मारेंगे हिन्दू की बहन बैटियों को उठाकर ले जाएंगे बलात्कार करेंगे जैंसी ब्यान वाजी की मगर सफलता कहीं नहीं मिली ।
इन सबके चक्कर मे पढ़ने का किसी को टाइम ही नहीं है अब बीजेपी को अगर अपना बजूद कायम रखना है तो आम लोगों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़े जाते हैं ना की हिन्दुस्तान पाकिस्तान, हिन्दू मुसलमान करके राजनीति नहीं की जाती आज किसान मजदूर परेशान हैं और बेरोजगारी बड़ती जा रही है देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है और देश के नोजबान अपनी बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं सरकार ने 2014 के चुनाव मे लोगों को 15 लाख का लालच एवं दो करोड़ रोजगार देने का लालच देकर जीत हांसिल की थी मगर आज रोजगार कम हो गया काला धन और बड़ गया   जो इनके अंध भक्त हैं बो भी इस राजनीति को पसंद करते हैं मै रोज शोसल मीडिया पर मैसेज पढ़ता रहता हूं अगर हिन्दू हो तो दस लोगों को शेयर करें अब ये क्या जबरदस्ती है भाई आपका मैसेज हर हिंदू को अच्छा लगे। 
नेताओं के लिए विजनेस बन गई राजनीति और हिन्दू, मुस्लिम उनके प्रोडेक्ट बन गए हैं और राजनेताओं को उन्हें सेल करने का फार्मूला मंदिर मस्जिद बना रखा था मगर धीरे धीरे बो प्रोडेक्ट समझने लगे हैं और उनके प्रयोग संयोग मे बदलने लगे हैं।
जितेन्द्र सिंह सोलंकी


Popular posts
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लिया हिरासत में
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी 31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
प्रदेश के 49 जिलों में 5% से कम संक्रमण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की