विश्वास सारंग ने सिंधिया जी के समर्थन मे कहा कमलनाथ सरकार से बचनपत्र मे किए वायदों पूरा करने मांग गलत नहीं है।

भोपाल



भोपाल


वीडियो लिंक https://youtu.be/LxtqkpDTuqU


नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वास सारंग ने सिंधिया जी के सड़क पर उतरने बाले व्यान पर उनका पक्ष रखते हुए कहा सिंधिया जी न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र के अनुसार किसानों का क़र्ज़ अभी तक माफ़ नहीं किया है। सिंधिया जी यही कह रहे हैं कि किसान का क़र्ज़ माफ़ कीजिये। अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की माँग सिंधिया जी कर रहे हैं। वचन पत्र के अनुसार बेरोज़गारों को भत्ता देने का वादा किया गया था, सिंधिया जी भी यही वादा पूरा करने की माँग कर रहे हैं। इसमें सिंधिया जी कहां गलत कर रहे हैं।