यह सरकार किसी भी प्रकार की ऋणमाफी नहीं करनेवाली BJP बरिष्ठ नेता बृजेन्द्र सिंह सिसोदिया

भोपाल


मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजेन्द्र सिंह सिसौदिया का पलटवार...कहा यह सरकार किसी प्रकार की ऋणमाफी नही करने वाली है फर्क बस इतना है कि मंत्रियों ने इस बात को देरी से स्वीकार किया है...



अतिथि शिक्षक इस सरकार के गठन के साथ से ही सड़क पर है...अगर सिंधिया जी बीजेपी के साथ आ जाएं तो उनके पीछे हजारों हजार कार्यकर्ता हों और प्रदेश से कांग्रेस की सरकार खत्म हो जाएगी...


प्रदेश मे बढ़ती बेरोजगारी पर बृजेन्द्र सिंह सिसौदिया ने दिया बयान...कहा सीएम सिर्फ अपने बिजनेश की बात करते हैं बांकी शिवराज सरकार मे जो बिजनेश मीट हुए थे और उद्योगपती इन्वेस्ट के लिए तैयार हुए थे उन्ही को यह सरकार पूरा कर रही हैःबृजेन्द्र सिंह सिसौदिया,बीजेपी के वरिष्ठ नेता।