बैरसिया कृषि उपज मंडी अचानक बंद कर दी गई है।

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एडवायजरी के अनुपालन में शनिवार को भोपाल की तहसील बैरसिया कृषि उपज मंडी मे अनाज खरीद अचानक से बंद कर दी गई जिससे कई किसान अपनी फसल बैरसिया मंडी से बापस लेकर अपने अपने घर के लिए रबाना हुए ।


जबकी कृषि उपज मंडी बैरसिया द्वारा किसानों को पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी उसी बजह से मंडी मे किसानों ने अपनी फसल लाकर रखी थी मगर व्यपारियो एवं मंडी समिति द्वारा बगैर सूचना के किसानों की फसल बापस ले जाने के लिए कह दिया।मंडी समिति अगर चाहती तो जो किसान मंडी मे आ गए थे उनकी फसल खरीदने के बाद भी यह सूचना किसानों द्वारा एवं अखबार समाचार पत्रों के माध्यम से दे सकते थे।