दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को गिरफ्तार किया।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे हिंसा से जुड़े कई मामलों में पूछताछ कर रही है. शाह आलम पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है. अंकित शर्मा मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है।
AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को उत्तर पूर्वी दिल्ली की हाल की हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की कथित रूप से हत्या करने के मामले में बीते शुक्रवार सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. ताहिर हुसैन के वकील मुकेश कालिया ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने यह आदेश जारी किया. दिल्ली पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया था. पुलिस ने कहा कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जरूरत है. हुसैन को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. इस मौके पर इस मामले से जुड़े लोगों को छोड़कर न तो मीडिया को और न ही किसी वकील को अदालत कक्ष में जाने दिया गया.