देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज केरल और मध्यप्रदेश एक-एक की मौत हो गई। वहीं राजस्थान में 11 और मध्यप्रदेश में पांच नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमितों की संख्या 1306 है। पिछले 24 घंटे में 227 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक देश में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्ट्र में दो समेत बीते 24 घंटे में सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके साथ देशभर में मृतकों की संख्या 32 हो गई है। 100 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इंदौर में 17 नए मामले, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हुई
मध्यप्रदेश का इंदौर राज्य में कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है। इंदौर में आज कोरोना से संक्रमित 17 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सिर्फ इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया ने बताया कि इनके सैंपल दो दिन पहले परीक्षण के लिए भोपाल भेजे गए थे।
अब तक मिली रिपोर्टों के मुताबिक सूबे में कुल 64 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए हैं। इनमें इंदौर के सर्वाधिक 44 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के पांच, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीजों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।