प्रदेश में किसानों को भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेखों की प्रति निर्धारित दरों पर भू-स्वामियों को प्रदाय करने के लिए एमपी ऑनलाईन को अधिकृत किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने रायसेन स्थित मॉ भगवती कम्प्यूटर्स एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर किसान श्री प्रकाश सेन तथा श्री हेमराज गौर को भू-अभिलेख खसरा एवं बी-1 की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रतिलिपियां प्रदान कर सुविधा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि कहा कि अब किसानों, आमजन को भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए तहसीलों में नहीं आना पड़ेगा। किसान अपने निकटतम एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर जाकर शासन द्वारा निर्धारित दरों पर भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों की तहसील मुख्यालय आने पर व्यय होने वाली राशि तथा समय की बचत होगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि शासन द्वारा एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबंदी, अधिकार अभिलेख, खेवट के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रूपए तथा प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रूपए फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार वाजिब-उल-अर्ज, निस्तार पत्रक के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रूपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रूपए और ए-4 आकार के नक्शे की प्रति के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रूपए तथा प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रूपए की दर निर्धारित की गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री विजय सराठिया भी उपस्थित थे।
गैरतगंज तहसील के ग्राम टेहरी निवासी किसान श्री प्रकाश सेन ने इस सुविधा को प्रारंभ करने के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां निकलवाने के लिए पहले मुख्यालय पर जाना पड़ता था। लेकिन अब अपने नजदीकी एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर कुछ ही समय में भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्त कर सकेंगे। इससे तहसील मुख्यालय तक आने-जाने पर व्यय होने वाली राशि तथा समय दोनों की बचत होगी