मध्य प्रदेश में राजनीतिक फेरबदल के आसार

मध्य प्रदेश में राजनीतिक फेरबदल के आसार अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, आज भारतीय जनता पार्टी में हो सकते हैं। शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलने पहुंचे. उम्मीद जताई जा रही है कि आज बीजेपी में सिंधिया शामिल हो सकते हैं.


इन्होंने क्या कहा:-


मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के चलते कांग्रेस का ज्योतिरादित्य सिंधिया से संपर्क नहीं हो पा रहा है इसी दौरान कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का कहा कि सिंधिया को 'स्वाइनफ्लू' हो गया है. इसलिए उनसे बातचीत नहीं हो पा रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन हमें कहा गया कि उन्हें स्वाइन फ्लू है, इसलिए वे बात नहीं कर पाएंगे.' मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, 'जो भी मध्य प्रदेश में जनादेश का अपमान करने की कोशिश करेगा, उसे जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. अगर आप मुझसे पूछते हैं तो ऑल इज वेल.' साथ ही उन्होंने कहा, 'जो सही कांग्रेसी है, वो कांग्रेस में ही रहेगा.'