मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के इस्‍तीफे के बाद अब ये तय हो गया है कि फिर से कमल खिलेगा .


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि जनता ने कांग्रेस को पांच साल का समय दिया था ताकि प्रदेश को सही राह पर लाया जा सके। ताकि मध्यप्रदेश की नई पहचान बनसके। मध्य प्रदेश की गिनती बड़े राज्यों में हो । 15 साल बीजेपी को मिले और मुझे 15 महीने मिले। इन 15 महीनों में प्रदेश की जनता गवाह है मेरे द्वारा किए गए काम बीजेपी को रास नहीं आए। आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से षडयंत्र रचना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया। करोड़ो रुपये खर्च कर यह खेल खेला गया।
कमलनाथ ने कहा, 'हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। हमने प्रदेश को माफिया मुक्त कराने का प्रयास किया। बीजेपी नहीं चाहती थी कि माफिया खत्म हो।
राज्यपाल लाल जी टंडन को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज राजभवन पहुंचकर पद से त्याग पत्र सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर कर, उन्हें नये मुख्यमंत्री के कार्यभार ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है।
कमलनाथ ने कहा सौदे और नीलामी की राजनीति नहीं की, कभी झुका नहीं समझौता नहीं किया इसलिए सरकार दाँव पर लग गयी और उन्होंने यह आठ बड़ी बातें कहीं:-
◆देश के लोग देख सकते हैं कि बेंगलुरु में बंधक बनाए गए विधायकों के पीछे सच्चाई क्या है. सच सामने आएगा. लोग माफ नहीं करेंगे.


◆मेरी कोशिश है कांग्रेस महल में नहीं बल्कि महल कांग्रेस के अंदर आए. लेकिन आज के बाद कल और कल के बाद परसों भी होगा. 


◆बीजेपी सोचती है कि मेरे प्रदेश को हराकर वह जीत जाएंगे, वे ऐसा कभी नहीं कर सकते. मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है.


◆मैंने राजनीतिक जीवन में कुछ मूल्यों का पालन किया है और मैं मूल्यों का पालन करते रहेंगे. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि वह कभी सफल नहीं होंगे.


◆हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार पर आरोप नहीं है. हमने प्रदेश को माफिया मुक्त कराने का प्रयास किया. बीजेपी नहीं चाहती थी कि माफिया खत्म हो.


◆कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है. 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया. बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है.


◆मैंने गोमाता के लिए गोशालाएं खोलीं वह बीजेपी को रास नहीं आया. 


 ◆इन 15 महीनों में मेरा क्या कसूर था. बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है.