मध्यप्रदेश के युवा कांग्रेस के आगामीे चुनाव के लिए इंटरव्यू की पक्रिया चालू

 


आज मध्यप्रदेश के युवा कांग्रेस के आगामीे चुनाव के लिए इंटरव्यू की पक्रिया चालू की गई, मध्यप्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस ने नेता और पद अधिकारी पहुचे।आगामी चुनाव के लिए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी भैया जी पवार पहुचे।


मध्यप्रदेश में युवा कॉग्रेस के चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है आज कांग्रेस 
कार्यालय भोपाल में दिल्ली से टीम आई जिन्होंने जो भी चुनाव के लिए प्रत्याशी है उनकी योग्यता के लिए इंटरवियू लिए गए।


आगामी चुनाव के लिए इंटरव्यू की इस प्रक्रिया का किसी ने विरोध किया वही कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस प्रकिया को सही बताया है।