मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के 20 मंत्रियों ने अपने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें।


मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लगभग 20 मंत्रियों ने अपने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया है।
और मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही अपने नये मंत्री मण्डल का गठन करने की आजादी दी है।ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 16 विधायकों मे 6 मंत्री भी बेंगलुरु गए हैं वह बापस पार्टी मे आ जाएंगे।
 वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ब्यान जारी करके कहा है कि बीजेपी माफिया के सहयोग से सरकार गिराने की कोशिश कर रही है और वह इन कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे।
इसी के साथ शाम लगभग 7 बजे से चल रही कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक लगभग साढ़े चार घंटे तक चली है. मंगलवार शाम 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है.


 गोपाल भार्गव ने कहा हम नहीं गिरा रहे सरकार


मध्य प्रदेश के वीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने आजतक से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में उठापटक के लिए बीजेपी जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर एमपी में कमलनाथ सरकार गिरती है और हमें मौका मिलता है तो आलाकमान जो भी कहेगा वैसा हम करेंगे