महत्वपूर्ण सूचना कोरोना वायरस से बचाव के तरीके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं

महत्वपूर्ण सूचना : कोरोना वायरस से बचाव के तरीके,
(1) इस वायरस का आकार 400 से 500 माइक्रोन होता तो कोई भी मास्क इसे रोक सकता था । ज्यादा कीमत का मास्क लेने की आबश्यकता नहीं ।
(2) यह वायरस हवा में नहीं रहता,यह किसी वस्तु पर या किसी जीव पर ही एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है ।
इसलिए यह हवा से नहीं फैलता ।
(3)यह वायरस धातु पर पड़ा हो तो 12 घंटों तक ही जीवित रहता है,किसी ऐंसी संक्रमित धातु को छूने के बाद साबुन और पानी से अच्छे तरह हाथ धोयें ।
(4) कपड़ों पर यह वायरस 9 घंटों तक रहता है,कपड़ों को अच्छे तरह साबुन से धोयें और धूप में सुखायें ।
(5) हाथों पर यह वायरस 10 मिनट तक रहता है,इसलिए एल्कोहल स्ट्रिलाइजर को लगाकर बचाव करें,जेब में रखने की आदत डालें ।
(6) यह वायरस 26 से 27 डिग्री तापमान पर मर जाता है,इसलिए गर्म पानी पियें,और सूरज की धूप लें,आइस्क्रीम और ठंडे पदार्थ खाने से परहेज करें ।
(7) गर्म नमक के पानी से गरारे करें,यह वायरस को फेंफड़ों तक पहुँचने से रोकता है।
(8) भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें ।
इन सभी बातों का पालन करें और कोरोना से बचें ।


सावधानी
★ सर्दी बिल्कुल नही होने दें ।
★ जुकाम बुखार आते ही *क्रोसिन एडवांस* सुबह दोपहर शाम को 1-1 गोली 3 बार लेवें । ●-●-●
★ विक्स का इन्हेलर पास में रखें ।
★ *रात सोते समय नाक कान गले और माथे पर विक्स लगावें ।*
*कोरोना वायरस देश में दस्तक दे चुका है ।*
*चॉकलेट,आइसक्रीम,कोल्ड्रिंक,कोल्ड कॉफी,फास्ट फूड,ठंडा और बासी मीठा दूध,बड़ा पाव, बेकरी की बनी चीजें, पेस्टी,केक ये सब चीजें बंद करें । *कम से * अप्रैल माह**तक जब तक कि वातावरण का तापमान नहीं बढ़ जाता ।
 रोकथाम विधि
 1.अपने गले को नम रखना।
2.गला सूखने जैसा हो तो तुरत पानी पियें ।
3.जितना हो सके गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पियें,आंवले का सेवन करें । मतलब विटामिन-C का अधिकाधिक प्रयोग करें ।
4.एक कप गर्म दूध में चुटकी भर हल्दी पाउडर डाल कर चाय की तरह कम से कम 2 बार रोज सेवन करें ।
5.किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें ।
6.हाथों को हमेशा धोयें
7.सर्दी,जुकाम वाले व्यक्ति के सम्पर्क से बचने की कोशिश करें या मास्क लगा कर मिलें।
लक्षण / विवरण इस प्रकार  हैं -
1. तेज बुखार 
2. बुखार के बाद खांसी का आना 
3.वयस्क आमतौर पर असहज महसूस करते हैं ।
 4.सिरदर्द और मुख्य रूप से श्वसन संबंधित ।
क्योंकि - उपचार से बचाव अधिक श्रेष्ठ है !


Popular posts
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के सरकारी वाहन में उनके ही कर्मचारी शराब पीते मिले
भोपाल के पीएन देशमुख के पुत्र प्रवीण देशमुख ने दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार चुनाव जीता
Image
कोरोना संकट से बचने के लिए घर के बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी सामाजिक दूरी अपनाएं
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम बेंगलौर से पहुँची नजीराबाद अस्पताल की बिल्डिंग बनाने के लिए देखी जगह