मैं सिंधिया पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई करे:-शिवराज सिंह चौहान


वीडियो के लिये क्लिक करें https://youtu.be/4oWdyR8txwE


भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से मध्य प्रदेश में सिंधिया का विरोध जारी है। शुक्रवार 13मार्च को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन फार्म दाखिल करने के बाद भोपाल में उन्हें काले झंडे दिखाए गए।सिंधिया शाम को भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे।एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। सिंधिया के काफिले को रोकने की कोशिश भी की गई। हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सिंधिया के काफिले को सुरक्षित निकाल लिया।


चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध पर लगाए गंभीर आरोप



मैं स्तब्ध हूं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। आम आदमी की बात छोड़िए पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार, श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। मैं श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई करे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्रीमान सिंधिया जी पर हुए हमले की रिपोर्ट कराने जा रहे हैं।


Popular posts
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लिया हिरासत में
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी 31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
प्रदेश के 49 जिलों में 5% से कम संक्रमण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की