नगरपालिका-परिषद आष्टा, जावर, कोठरी एवं इछावर के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 16 मार्च को

जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार नगरपालिका/परिषद आष्टा, जावर, कोठरी एवं इछावर में आम निर्वाचन 2019-20 के अन्तर्गत वार्ड आरक्षण किए जाने की कार्यवाही 16 मार्च 2020 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे की जाएगी।
    आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराए जाने तक कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, एवं डिप्टी कलेक्टर श्री गिजेश सक्सेना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री संदीप श्रीवास्तव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। आरक्षण कार्यवाही में संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहकर संपन्न कराएंगे।
    नगरपालिका/परिषद आष्टा, जावर, कोठरी एवं इछावर की वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के बाद जिले के सात नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। शेष दो नगरीय निकाय नगरपालिका सीहोर एवं शाहगंज के आम निर्वाचन शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2021 में प्रस्तावित है। शेष दो नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन एवं वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया अक्टूबर एवं नवंबर माह के मध्य पूर्ण की जाना प्रस्तावित है।