संसद में 3 जिंदा कारतूसों के साथ घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।


दिल्ली:  3 जिंदा कारतूस के साथ संसद में घुस रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि युवक का नाम अख्तर खान है और वह संसद के गेट नंबर-8 से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था।पुलिस ने अख्तर खान के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय अख्तर खान गाजियाबाद का रहने वाला है और उसके पिता का नाम शब्बीर खान है।सुरक्षाकर्मियों को जांच के दौरान अख्तर खान के पर्स से तीन जिंदा कारतूस मिले।इसके बाद उसे संसद में प्रवेश नहीं करने दिया गया और पूछताछ की गई। उसके बाद उसे नजदीकी पुलिस को सौंपा गया, वहां से बाद में उसे रिहा कर दिया गया।अख्तर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह संसद में एंट्री के वक्त वह अपने पर्स से कारतूस निकालना भूल गया था।


Popular posts
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लिया हिरासत में
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी 31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
प्रदेश के 49 जिलों में 5% से कम संक्रमण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की