त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया

 त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स से कहा कि वे पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न आए।  
    प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि कंट्रोल टेबल चेकलिस्ट की प्रति रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 24 फरवरी को प्रदान की जा चुकी है। चेकलिस्ट के सत्यापन के दौरान कौन सा वार्ड कौन सी सीमा तक आता है, यह संबंधित सीएमओ को सुनिश्चित करना है। आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 600 मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र तथा शहरी क्षेत्रों में एक हजार मतदाताओं पर एक केन्द्र बनाना है। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन, अपडेशन और मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण का कार्य किया जा रहा है तथा द्वितीय चरण में प्रारूप मतदाता सूची तैयार की जाएगी। इसके पश्चात तृतीय चरण में अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी। प्रशिक्षकों द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण करने, कंट्रोल टेबल में यथासंशोधित करने, शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची, शिफ्टिंग संबंधी विवादों का निराकरण तथा चैकलिस्ट की जांच सहित अन्य बिन्दुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
    प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रथम चरण के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर उन्हें अंतिम करना और कंट्रोल टेबल में यथासंशोधित करने संबंधी कार्य 02 मार्च तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा पूर्ण किया जाना है। इसी प्रकार कंट्रोल टेबल का परीक्षण करना और संशोधन होने पर निर्देशानुसार यथोचित हस्ताक्षर करना एवं कंट्रोल टेबल का डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन संबंधी कार्य करने की अंतिम तिथि 03 मार्च निर्धारित की गई है।
    वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतर्गत शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची ईआरएमएस से जनरेट कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 05 मार्च, शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची मार्केटिंग के लिए प्राधिकृत कर्मचारी को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 07 मार्च तथा शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची में मार्किंग कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदान करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 निर्धारित की गई है। शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची में प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा की गई मार्किंग की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 16 मार्च, शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए बैठक का आयोजन करना और बैठक का कार्यवाही विवरण रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की समय सीमा 17 मार्च से 20 मार्च के मध्य निर्धारित की गई है।
    इसी प्रकार शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण अनुसार यथोचित कार्यवाही के लिए समय सीमा 24 मार्च, मार्केड शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची ईआरएमएस में प्रविष्टि के लिए वेण्डर को सौंपने की समय सीमा 27 मार्च, शिफ्टिंग, विलोपन और संशोधन की कार्यवाही ईआरएमएस के माध्यम से पूर्ण कर चैकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रदान करने की समय सीमा 03 अप्रैल निर्धारित की गई है। चैकलिस्ट की जांच करना और जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिए चैकलिस्ट वेण्डर को वापस करने की समय सीमा 09 अप्रैल, त्रुटियों को सुधार कर एकीकरण कर फोटोरहित और फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची जेनरेट करने की समय सीमा 15 अप्रैल, फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाईट पर अपलोड करने की समय सीमा 16 अप्रैल, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय करने की समय सीमा 20 अप्रैल, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की समय सीमा 22 अप्रैल, प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र स्केन कर अपलोड करने की समय सीमा 23 अप्रैल निर्धारित की गई है। नगर पालिका की प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराना तथा स्टेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन 22 एवं 23 अप्रैल को किया जाएगा।
    वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के तृतीय चरण के अंतर्गत    रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जांच सूची एवं डुप्लिकेट सूची 20 अप्रैल को उपलब्ध कराने का दायित्व वेण्डर का है। दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण एवं उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदाय करना तथा दावा आपत्ति केन्द्रों के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य दिया जाएगा। दावा आपत्ति केन्द्र पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 22 अप्रैल से 30 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है। दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 05 मई, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 09 मई,  दावे आपत्ति की चेकलिस्ट तैयार करने की अंतिम तिथि 14 मई, चेकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करने की अंतिम तिथि 16 मई, फोटोयुक्त और फोटारहित अंतिम मतदाता सूची जेनरेट करने की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 19 मई, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 23 मई, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की अंतिम तिथि 26 मई, अंतिम मतदाता सूची की फोटोरहित सीडी विक्रय के लिए उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 28 मई, नगरपालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को निशुल्क उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 29 मई को तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करने की समय सीमा 30 मई 2020 निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।