भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 54 हो गई है। इसमें से एक की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर।

कोरोना वायरस भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 33, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 14, मध्यप्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ और झारखंड में एक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में 490 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में आज सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। इनमें 3666 सक्रिय हैं, 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।  
मध्यप्रदेश के भोपाल में covid-19 के नौ नये मामले
भोपाल जिला प्रशासन के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव के नौ नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से पांच पुलिस कर्मचारी एवं चार स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। इसी के साथ भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 54 हो गई है। इसमें से एक की मौत हो चुकी है।


Popular posts
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लिया हिरासत में
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी 31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
प्रदेश के 49 जिलों में 5% से कम संक्रमण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की