भोपाल के बैरसिया तहसील के गांव गढ़कलां मे कोरोना की दस्तक


भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के ग्राम गढ़ा कला निवासी रामपाल सिंह सोलंकी भोपाल के कोहेफिजा थाने मे आरक्षक के पद पर पदस्थ है ,जो कोरोना पाज़ीटिव पाया गया है।
 रामपाल सिंह ड्यूटी के दौरान  संक्रमित होने की आशंका।


आरक्षक रामपाल ड्यूटी के बाद अपने गांव गढ़ा कलां डेली आने जाने की वजह से अपने परिवार और क्लोज़ कॉन्टेक्ट वाले सभी लोगों के संक्रमित होने के आसार ,आरक्षक रामपाल के परिवार सहित सभी क्लोज कांटेक्ट वालों के सेम्पल लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के लिये  लेजाए गये हैं।


WHO की गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास के क्षेत्र को सील कर किया जाएगा कंटेंमेंट एरिया घोषित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आरक्षक रामपाल के घर के आसपास के लोगों एवं उनके सम्पर्क मे आए हुए लोगों के सैंपल लिए हैं एवं ग्राम पंचायत के सरपंच समंदर सिंह गुर्जर सचिव सुरेश शर्मा एवं रोजगार सहायक लोकेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा पूरे गांव मे सेनेटाइजर का छिडकाव करवा कर ग्रमीणों से आग्रह भी किया अपने घरों मे रहें ग्राम गढ़ा कलां से लगभग 40-50 लोगों का सेंपल लिया गया है जिसकी रिपोर्ट लगभग चार पांच दिन बाद आएगी तब तक के लिए पूरे गांव को पूरी तरह लाक कर दिया गया है।एवं आरक्षक रामपाल सिंह के परिवार को होमकोरेंटाइन मे रहने को कहा गया है।