संपूर्ण भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकी अच्छी बात यह है कि भारत अभी तक तीसरे स्टेज में नहीं आया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,835 हो गई है। जिसमें 11616 सक्रिय हैं, 1766 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 452 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के गांधी नगर में स्थिति शनि देव मंदिर में लॉकडाउन के दौरान रोज़ जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, यहां यमराज के भेष के एक कलाकार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और जरूरी सावधानियों पर ध्यान देने के लिए जागरूक करता है।
वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर मे पुलिस कांस्टेबल ने यमराज बनकर लोगों को किया जागरूक
एमपी के इंदौर में एक पुलिस कांस्टेबल ने लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यमराज की तरह के कपड़े पहन लिए और लोगों से घरों में रहने की अपील की।