इंदौर में 31 नए मामले सामने आए और तीन की मौत हुई

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई है, जो सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,380 हो गई है, जिसमें 21,132 सक्रिय हैं, 6362 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 886 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर में 31 नए मामले सामने आए और तीन की मौत हुई
देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक इंदौर में आज 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 60 हो गई है और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1207 हो गई है।