कोरोना वायरस के खिलाफ जंग मे ग्रामीणों ने भी प्रधानमंत्री की अपील पर एक जुटता दिखाई ,गढ़ाकलाँ

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना जारी है, जबकी बीते दो दिनों की तुलना में रविवार को संक्रमण के मामलों मे थोड़ी कमी ज़रूर आई है.


सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे तक दुनिया भर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12 लाख 72 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 69,350 को पार कर चुका है. इस दौरान 2.60 लाख लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.


भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले 3577 हो गए हैं. जबकि 83 लोगों की मौत हो चुकी है.रविवार को 505 नए मामले सामने आए हैं.


देश भर के 274 ज़िलों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के अलग अलग हिस्सों में आम लोगों ने रविवार की रात नौ बजे घर की लाइट को बंद करके नौ मिनट दिये और मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित की