मध्यप्रदेश:कोरोना संक्रमित फरार जावेद रासुका बंदी गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

इंदौर का कोरोना पॉजिटिव रासुका बंदी जावेद खान जो जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से फरार हो गया था उसे सोमवार को पुलिस ने नरसिंहपुर के बदनपुर में गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल से भागने के बाद जावेद ट्रक से राजमार्ग तक गया। वहां मोटरसाइकिल चोरी करके इंदौर की तरफ भाग रहा था तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया।
जावेद खान रविवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से फरार हो गया था। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया था और उसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया था। जावेद को नौ अप्रैल को इंदौर से जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


आरोपी के फरार होने के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने कहा था कि उसकी तलाश में एक टीम को लगाया गया है। इसके साथ ही उसकी सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। सभी चेकपोस्ट को उसके फरार होने के बारे में सूचित कर दिया गया है।


बता दें कि जावेद खान इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले में शामिल था। इसके बाद पुलिस ने उसे नौ अप्रैल को रासुका के तहत गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे इंदौर से जबलपुर लाया गया था। 11 अप्रैल को पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसके बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार को वह सभी की आंखों में धूल झोंककर फरार होने में कामयाब रहा।


Popular posts
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के सरकारी वाहन में उनके ही कर्मचारी शराब पीते मिले
भोपाल के पीएन देशमुख के पुत्र प्रवीण देशमुख ने दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार चुनाव जीता
Image
कोरोना संकट से बचने के लिए घर के बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी सामाजिक दूरी अपनाएं
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम बेंगलौर से पहुँची नजीराबाद अस्पताल की बिल्डिंग बनाने के लिए देखी जगह