सीहोर जिले मे रोजाना खेतों मे आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं मगर शासन नहीं दे रहा ध्यान

ग्राम पंचायत चरनाल में भूसा बनबा रहे किसान के खेत मे लगी आग आग से कई किसानों की खड़ी फसल भी जली अहमदपुर क्षेत्र का यह पांचवीं आग घटना है जबकी कल ही आग से पीपलखेड़ा गांव मे डीपी मे साट सर्किट की बजह से लगी थी आग ओर आज दुवारा भूसा बनाने बाली मशीन से आग लग गई एवं हतीयाखेड़ा मेभी आग लगी है।



 लाखों की फसल जल गई फसल के साथ साथ एक जॉन डियर ट्रैक्टर भी आग की चपेट में ट्रेक्टर आग बुझाने मे मदद कर रहा था दमकल सीहोर से आती है की ओर सीहोर से आने में समय लगता है तब तक सर्वनाश हो जाता है नेता और अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं पिछले वर्ष भी किसानों ने विधायक एवं सांसद से दमकल की मांग थाना क्षेत्र अहमदपुर में हो जरूरी है ।


विडियों लिंक https://youtu.be/5nJHNiPYTXE