गेहूं का परिवहन नहीं होने से प्रभावित हो रही खरीदी परेशान हैं किसान अहमदपुर.

गेहूं का परिवहन नहीं होने से प्रभावित हो रही खरीदी
अहमदपुर.सहकारी समिति के अहमदपुर केन्द्र पर हर वर्ष 10-12  गांव के किसानों के गेहूं की खरीदी की जा रही है। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा बहुत साबधानियां बर्ती जा रही हैं मगर इसका उल्टा हो रहा है तुलाई केन्द्र जगन्नाथ वेयरहाउस पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होती जा रही है और सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन सही से नहीं हो रहा है ।आज तुलाई केंद्र पर गेहूं तुलाने के लिए 100 से 150 ट्रेक्टर खडे हैं भीड़ ज्यादा लगने लगी है। रोड पर किसानों को रातें गुजारनी पड़ रही है।तुलाई केन्द्र पर दो कांटे चल रहे हैं मगर तुलाई केन्द्र पर जगह के आभाव मे  किसानों से खरीदे गए गेहूं का परिवहन  नहीं हो रहा है। ऐसे में केन्द्र पर जगह की कमी आने लगी है। इसको लेकर किसानों एवं समिति के कर्मचारियों के विवाद की स्थिति भी बन रही हैं। रोड के किनारे 100 ट्रेक्टर ट्रालियों की लाइन लगने से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। केन्द्र पर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। एक किसान द्वारा बताया गया सरकार कह रही है दो ही कांटे चलेंगे चौवीस घंटे से ज्यादा हो गए हैं यहां जंगल मे पड़े हैं।
 तुलाई केंद्र पर जगह के अभाव मे परेशानियां हो रही है। वहीं दो तीन दिन पहले भी किसानों ने रोड जाम कर परिवहन अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए थे मगर किसानों की समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि तीन दिन पहले तीस से चालीस ट्रेक्टर थे मगर आज सौ से ज्यादा ट्रेक्टर रोड पर खड़े हैं। 


https://youtu.be/2z5VhBU9fvQ वीडियो लिंक