एमटीएच अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद स्वजन ने ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर एंबुलेंस में तोड़फोड़ की। स्वजन पीपीई किट पहनकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से भी मारपीट की। इधर, एमटीएच अस्पताल के स्टाफ ने मारपीट के विरोध में सेंट्रल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एमटीएच अस्पताल में 55 साल के कोरोना संदिग्ध को 31 जुलाई को भर्ती किया गया था। 5 सितंबर को मरीज की मौत हो गई। साथ आए स्वजन ने इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाया। कुछ स्वजन पीपीई किट पहनकर आइसीयू तक पहुंच गए और डॉक्टरों के साथ मारपीट की। अन्य ने सही इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया व पत्थर भी फेंके। शनिवार को अवकाश पर था। स्टाफ ने मारपीट के संबंध में जानकारी दी है। थाने में सूचना दे दी गई है। रविवार को एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। कोविड अस्पताल में इस तरह मारपीट करना निंदनीय है।-

 


https://youtu.be/Um1x98S_yBwhttps://youtu.be/Um1x98S_yBw