समूह के साहव ने महिलाओं पर क़िस्त का बनाया, दवाव,, महिलाओं ने बुलाई डायल 100

 

सीहोर,अहमदपुर

 

कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाउन लगा हुआ है वही लॉकडाउन लगने की वजह से लोगों के कारोबारी हालत ठीक नहीं नजर आ रहे हैं  बही बात की जाए तो सरकार भी बड़े-बड़े दावे कर रही है, लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद होने से सभी लोग परेशान हैं ऐसे में समूह की क़िस्त की मार झेल रहे उन गरीबों का दर्द, झलकर जब सामने आया तो, उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया,, पीड़ित महिलाओं सीहोर लाइव 24 न्यूज़ रिपोर्टर वसीम उद्दीन को जब इसकी सूचना दी तो वे मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे और महिलाओं की पीड़ा को जाना , गुड्डी बाई सावित्री वाई, छोटी बाई, रानो वी,, वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने बताया कि अभी हम, क़िस्त  नहीं दे पाएंगे अभी हमारे काम धंधे ठप पड़े हैं और साहब हमारे ऊपर क़िस्त को लेकर दबाव बना रहे हैं ऐसा ही एक मामला अहमदपुर में  गुरुबार को देखने को मिला,प्राइवेट समूह ,बुलडाणा अर्बन, के साहव जब समूह की क़िस्त लेने अल सुबह  से आ गए ओर महिलाओं को घर घर बुलाकर ,एक जगह एकत्रित किया, महिलाओं से क़िस्त के पैसे  को लेकर समूह के साहव ने दवाव बनाना, शुरू किया तो महिलाओं ,ने, डायल हंड्रेड बुला ली, वही मौके पर अहमदपुर थाना प्रभारी, शैलेंद्र सिंह तोमर पहुंचे और समूह के साहब से चर्चा कर, उन्हें अपने साथ ले गए, वही पीड़ा से परेशान महिलाओं को थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी इस संकट में  आप पर कोई लोन बाला दवाव नही वना सकता न पेनल्टी लगेगी ना ही इसका कोई ज्यादा पैसा आपको देना है पैसा लिया है तो आपको चुकाना तो पड़ेगा फिलहाल लॉकडाउन के चलते आप चिंता ना करें   लॉक डाउन के   चलते अब कोई किस्त लेने आप पर, कोई समूह वाला दबाव नहीं बनायेगा, देवदूत बनकर आए थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर की बात सुन  महिलाओं ने राहत की सांस ली,