मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा शिक्षक उत्थान संघ ने 110पीपीटी किट भेंट की

 

विदिशा | 13-मई-2021
  मध्य प्रदेश समग्र शिक्षा शिक्षक उत्थान संघ के तत्वधान में आज  110 पीपीटी किट खरीद कर अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय। विदिशा को भेंट की है।
   मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा शिक्षक उत्थान  संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सौदान सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि संघ के द्वारा लॉकडाउन समय में मार्च 2020 से लगातार  गरीब! एवं बेसहारा परिवारों को खाघसूखी सामग्री तथा भोजन के पैकेट वितरण कर रहा है।  
   मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों जो मिलने हेतु आते हैं। उन्होंनेपीपीटी किट प्रदान किए जाएंगे ताकि वे सुगमता से भर्ती मरीजों से मुलाकात कर सकें और संक्रमण से स्वयं एवं मरीजों को बच सकें।
 इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा के डीन  डॉ सुनील नंदेश्वर, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ डी डी परमहंस डॉ संदीप कुमार  नायब तहसीलदार प्रमोद उइके डीपीसी श्री एसपी जाटव मौजूद रहे। वहीं संघ के सदस्य। अरविंद अवस्थी। संजीव शर्मा कृष्ण कुमार कापसे चरण सिंह शाक्य तथा समाज सेवक सुजीत देवालिया भी उपस्थित रहे।