भोपाल में एक नाबालिग जोड़े का रुकवाया विवाह -

 

भोपाल में एक नाबालिग जोड़े का रुकवाया विवाह
-
भोपाल | 14-मई-2021
   महिला बाल विकास के अमले और एक एन जी ओ ने समझाइश देकर आदमपुर छावनी परियोजना गोविन्‍दपुरा में एक बाल विवाह रुकवाया है।प्रकरण में वर वधु दोनो की आयु विवाह की निर्धारित आयु से कम पाई गई है।
   जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि गोविंदपुरा परियोजना के आदमपुर छावनी से एक सूचना मिली थी कि बाल विवाह हो रहा है जिसमे वधु की उम्र-18 वर्ष से कम है।शुक्रवार को परियोजना अधिकारी श्री अखिलेश चतुर्वेदी ने एक टीम का गठन किया जिसमें सुपरवाईजर- सुश्री संगीता म‍होबिया, ग्राम सचिव- श्री मर्दन सिंह, सहायक सचिव श्री गब्‍बर प्रजापति एवं चाईल्‍ड लाईन टीम सेश्री विजय यादव एवं सुश्री मधु बौद्ध ने आदमपुर छावनी में संबंधित बालिका  बालिका के घर पहुंचकर भाई संतोष केवट से मुलाकात की और बालिका के संबंध में पूछताछ की गई। संतोष ने बताया कि उसकी बहन रचना केवट पिता श्री शंकरलाल केवट की उम्र वर्तमान में 17 वर्ष 10 माह है, जोकि नाबालिग है।
   वर पक्ष के विषय में पूछने पर उन्‍होंने जानकारी दी कि बालक-प्रहलाद सिंह पिता महेन्‍द्र सिंह निवासी-उदयपुरा रायसेन, बालक के उम्र-संबंधी दस्‍तावेज का सत्‍यापन करने पर यह पाया गया कि उसकी उम्र-18 वर्ष 9 माह हैं।
   टीम द्वारा बालिका के भाई एवं परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के विषय में जानकारी दी गई और यह बताया गया कि बालिका का विवाह 18 वर्ष एवं बालक का विवाह 21 वर्ष की आयु से पूर्व करना कानूनन अपराध है, यदि संबंधित पक्ष के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
   बालिका के भाई संतोष केवट एवं परिजनों ने यह आश्‍वासन दिया कि वह बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्‍चात ही करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बालक की उम्र-21 वर्ष हो।
   टीम द्वारा  पंचनामा बनवाया गया और परिवार को समझाईश दी गई। साथ ही कार्यकर्ता को आगामी फॉलोअप करने के निर्देश परियोजना अधिकारी द्वारा दिए गए हैं।
Popular posts
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के सरकारी वाहन में उनके ही कर्मचारी शराब पीते मिले
भोपाल के पीएन देशमुख के पुत्र प्रवीण देशमुख ने दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार चुनाव जीता
Image
कोरोना संकट से बचने के लिए घर के बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी सामाजिक दूरी अपनाएं
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम बेंगलौर से पहुँची नजीराबाद अस्पताल की बिल्डिंग बनाने के लिए देखी जगह