अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम बेंगलौर से पहुँची नजीराबाद अस्पताल की बिल्डिंग बनाने के लिए देखी जगह

 अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम बेंगलौर से पहुँची नजीराबाद अस्पताल की बिल्डिंग बनाने के लिए देखी जगह

नजीराबाद। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नजीराबाद अस्पताल परिसर में एक अतिरिक्त बिल्डिंग बनने जा रही है जिसमें 10 बेड का एक हाल बनाया जाएगा वही बैरसिया में भी 50 बेड का एक हाल बनने का कार्य सुरु हो गया हैं। इन दोनों कार्यो का पूर्व में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भूमिपूजन कर चुके हैं। उपरोक्त दोनों बिल्डिंगों के और अस्पताल की मेडिकल सामग्री हेतु बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने कलेक्टर भौपाल अवीनांश लवानिया से सामग्री की व्यवस्था कराने का आग्रह किया था जिसके बाद कलेक्टर ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से बात की। उसके बाद अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम कल बेंगलोर से आई और बैरसिया नज़ीराबाद अस्पताल का दौरा किया एव नजीराबाद में जगह का एक सप्ताह में चयन कर अतिरिक्त हाल बनाने का काम सुरु करने का बोला वही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम बैरसिया और नज़ीराबाद में बनने जा रहे अस्पताल के अतिरिक्त हाल बनाकर देने सहित स्वास्थ्य सामग्री देने संबंधित स्वीकृति पत्र पहले ही कलेक्टर भोपाल को दे चुके हैं।



अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की और से नजीराबाद बैरसिया अस्पताल को देने वाली सामग्री में फोल्डेड बेड मॉनिटर सक्शन मशीन इन्फ्यूजन पंप बाईपेप मशीन रिफ्लेक्टर बेंच ऑक्सीजन फ्लोमीटर्स ऑक्सीजन रेगुलेटर  आदि शामिल है वही क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं के लिए 324 थर्मल गन 324 पल्स ऑक्सीमीटर और 324 बेसिक किट्स शामिल है।



बैंगलोर से कल आई अजीम प्रेम जी फाउंडेशन टीम के साथ बैरसिया सीबीएमओ डॉ किरण वाड़ीवा ने बताया कि बैरसिया और नजीराबाद में अस्पताल में पर्याप्त जगह नहीं है वर्तमान में हालातो को देखते हुए हमें कोरोना की तीसरी लहर के लिए पूर्ण रूप से सजग रहना होगा तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए अगर अधिक मात्रा में मरीज आते हैं तो अव्यवस्था ना हो इसको लेकर बैरसिया में 50 बेड का एक अतिरिक्त हाल बनाया जा रहा है वही नज़ीराबाद में 10 बेड का एक हाल बनने जा रहा है 


वही नजीराबाद अस्पताल आई बैरसिया सीबीएमओ डॉक्टर किरण वाड़ीवा बीपीएम नम्रता कूड़े एव समस्त स्टाफ़ द्वारा भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम को धन्यवाद प्रेषित करती हूं कि वह बैरसिया और नज़ीराबाद अस्पताल को हॉल बनाने सहित स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।*


भोपाल से गजेंद्र सिंह सौलंकी की रिपोर्ट