हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित न रहे – संभागायुक्त श्री कियावत |
संभागायुक्त और ए डी जी पी ने दिए कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के जरूरी टिप्स |
भोपाल 16/05/2021 |
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत और ए डी जी पी श्री ए साईं मनोहर शनिवार को सीहोर जिले के प्रवास के दौरान इछावर और लाड़कुई पहुंचे और वहां बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चैन तोड़कर संक्रमण को नियंत्रित करने के टिप्स दिए। बैठक में दोनो अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों से संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित न रहे। इसके लिए जो माईक्रो कंटेंमेंट एरिया बनाए जा रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी रखें ताकि कोई बाहर नहीं निकल पाए और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिस गांव से संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं वहां पर यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर न जाए। जिससे कि कोरोना संक्रमण दूसरे गांव या अन्य स्थान के लोगों तक फैलने से रोका जा सके। यह कोरोना की चैन ब्रेक करने के लिए जरूरी है। श्री कियावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण लक्षणों वाले व्यक्तियों की तुरंत पहचान, जांच और उपचार हो। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराना होगा। लोगों को जागरुक करना होगा कि वे स्वयं मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग रखे और हाथों को बार-बार धोते रहे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन श्री साई मनोहर, एसपी श्री एसएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। |